दोस्तों अगर आप भी 10,000 रूपये के बजट में एक स्मार्टफोन खरीदने जाये तो इस बात में काफी चांसेस है की मार्केट में मौजूद अनगिनत Options आपको कंफ्यूज कर दे आजकल इस बजट रेंज में Powerful चिपसेट अच्छा कैमरा security features दमदार बैटरी जैसे फीचर्स वाले phones आसानी से मिल जाते है जानिए इस रेंज में पॉपुलर तीन डिवाइसेस के बारे में।
Samsung Galaxy M10
इस फ़ोन में 6.2 इंच एलसीडी इंफिनिटी वी डिसप्ले के साथ एचडी + रिजोल्यूशन दिया गया है इसमें वाटरड्राप नॉच दी गयी है इस डिवाइस में 1.6 गीगाहर्ट्ज एक्सिनॉस 7870 चिपसेट के साथ 3 जीबी तक रैम मिलती है यह 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नही दिया गया है सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक दिया गया यह फ़ोन ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट के साथ आता है इसमें 13 एमपी का प्राइमरी और 5 एमपी का रियर सेकंड्री अल्ट्रा वाइड - एंगल सेंसर दिया है इसमें 5 एमपी का फ्रंट शूटर मौजूद है एंड्रॉइड 8.1 ओरिओ ओएस पर चलने वाली इस डिवाइस में 3,400 एमएएच की बैट्री लगी है।
Realme 3
इस फ़ोन में 6.2 इंच का एचडी + डिस्प्ले दिया गया हैं इसमें मीडियाटेक हीलिओ पी70 ऑक्टाकोर 2.1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है फ़ोन में डेडिकेटेड ड्यूल सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड स्लॉट्स मिलते है इसके इंटर्नल स्पेस को आप 256 जीबी तक बढ़ा सकते है फ़ोन में 4,230 एमएएच की दमदार बैट्री दी गई है यह डिवाइस एंड्राइड पाई 9.0 ओएस पर काम करती है कैमरा फीचर्स की बात करे तो इसके बैंक में 13+2 एमपी का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया फ़ोन में नाइटस्कोप शूट फीचर्स भी मिलता है इसका सेकंड्री रियर कैमरा 2 एमपी का है इसमें कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है इसमें 13 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Nokia 3.1 Plus
इस फ़ोन में 6 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसके रियर पैनल पर मेटल फिनिश दी गई है। कैमरा मॉड्यूल के आस पास सिल्वर एक्सेंट के साथ इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फ़ोन मीडियाटेक हीलियो पी 22 चिपसेट और 3 जीबी रैम 32 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ आता है इसकी स्टोरेज 400 तक बढ़ाया सकता है यह एंड्राइड वन डिवाइस है जो एंड्राइड 8.1 ओरिओ ओएस पर काम करती है इस बजट स्मार्टफोन में रियर पर 13 + 5 एमपी का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है इसके फ्रंट में 8 एमपी का लगाया है हैंडसेट को बैकअप देने लिए इसमें 3500 एमएएच बैट्री का यूज़ हुआ है।
ConversionConversion EmoticonEmoticon